• Thu. Apr 3rd, 2025

दिल्ली पुलिस द्वारा “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” मनाया जा रहा है। “जिंदगी को हाँ कहें नशे को ना कहें”…पुलिस आयुक्त,

ByThe Dainik Khabar

Jun 25, 2023

नरेन्द्र कुमार,

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार मादक पदार्थों के विरुद्ध शून्य सहिष्णुता की नीति पर सख्ती से काम कर रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी मादक पदार्थों को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं तथा इस समस्या के निदान हेतु सभी कानून प्रवर्तन संस्थाओं को कठोर एवं कारगर कदम उठाने के लिए निर्देश दिए हैं।

पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा के मार्गदर्शन में दिल्ली पुलिस द्वारा इसे निष्ठापूर्वक कार्यान्वित किया जा रहा है। दिल्ली में सक्रिय अवैध मादक पदार्थों के तस्करों/आपूर्तिकर्ताओं के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए, दिल्ली पुलिस प्रतिदिन अवैध मादक पदार्थों के आपूर्तिकर्ताओं/पैडलर्स की गिरफ्तारी के साथ अवैध मादक पदार्थों के तस्करों के तंत्रजाल का भंडाफोड़ कर रही है। चालू वर्ष (19 जून 2023 तक) के दौरान, दिल्ली पुलिस ने 628 NDPS मामलों में 789 नार्को-अपराधियों को गिरफ्तार किया है और लगभग 36 किलोग्राम हेरोइन/स्मैक,15 किलोग्राम कोकीन, 2000 किलोग्राम गांजा, 233 किलोग्राम अफीम, 10.5 किलोग्राम बरामद किया है, चरस और 71 कि.ग्रा. पोपी हेड्स आदि की बरमदगी की गयी है।

हम युवाओं से, जो विशेष रूप से मादक पदार्थों के उपयोग के प्रति संवेदनशील हैं, मादक पदार्थों के बारे में सच्चाई का सामना करने का आह्वान करते हैं। युवा लोगों में मादक पदार्थों के उपयोग का प्रचलन सामान्य आबादी की तुलना में दोगुने से भी अधिक है। अवैध मादक पदार्थों का प्रयोग करने के लिए साथियों का दबाव बहुत अधिक हो सकता है, और आत्म -सम्मान अक्सर कम होता है। इसके अतिरिक्त जो लोग अवैध मादक पदार्थों लेते हैं उन्हें या तो गलत जानकारी होती है या फिर वे इससे जुड़े स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में अपर्याप्त रूप से जागरूक होते हैं। कई लोग मादक पदार्थों को लेने के बाद उदास और अकेले हो जाते हैं और रोगी महसूस करने लगते हैं। नशा प्रतिदिन हमारे समाज की एक समस्या बनती जा रही है, जिस पर काबू पाना बेहद आवश्यक है।

नशे पर नकेल कसने के लिए स्वापक विरुद्ध क्रत्यक दल (अपराध शाखा) दिल्ली पुलिस सहित दिल्ली पुलिस के जिलों और इकाइयों द्वारा 12 से 26 जून, 2023 तक “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” मनाया जा रहा है। इस पखवाड़े के दौरान इन सभी टीमों व दिल्ली पुलिस बैंड के सदस्यों ने तमाम जिला पुलिस से समन्वय स्थापित करके पूरी दिल्ली में हर गली- मोहल्ले में आम जनता विशेषकर युवा वर्ग के बीच जाकर प्रेरणादायी संदेश प्रचारित एवम् प्रसारित किये।

आम जनता विशेषकर युवा वर्ग को टेलीविज़न, समाचार पत्र, रेडियो इत्यादि के माध्यम से जागरूक करने हेतु विज्ञापन प्रसारित किये जा रहे हैं| इसी अभियान के तहत आज 25 जून 2023 को सुबह 7.00 बजे इंडिया गेट से थाना पार्लियामेंट स्ट्रीट तक 5 किलो मीटर लंबा विशेष जागरूकता अभियान (वॉकथॉन) आयोजित किया गया। दिल्ली के पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने इंडिया गेट पर ‘जिंदगी को हाँ कहें नशे को ना कहें’ आदर्श वाक्य के साथ मार्च को हरी झंडी दिखाई।

वॉकथॉन में 5000 व्यक्तियों ने भाग लिया। प्रतिभागी पुलिस और जनता दोनों वर्गों से थे। उन्हें नशीले पदार्थों के सेवन के हानिकारक प्रभावों के बारे में वर्तमान पीढ़ी के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए बुलेटिन बोर्ड, पोस्टर और बैनर प्रदर्शित किए। जिसका समापन पुलिस स्टेशन पार्लियामेंट स्ट्रीट पर हुआ। अध्ययनों से पता चला है कि दौड़ लगाना, पैदल चलना, योगाभ्यास आदि शारीरिक व्यायाम नशामुक्ति में बहुत मददगार हो सकते हैं। अतः दिल्ली पुलिस का इस वॉकथॉन आयोजन का उद्देश्य आमजनता विशेषकर युवाओं को नशे से दूर रहकर अच्छे स्वास्थ एवं स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *