• Thu. May 15th, 2025

ट्रैफिक पुलिस की वर्दी पहनकर उगाई करने वाला फर्जी बहरुपिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

ByThe Dainik Khabar

May 15, 2025

नरेन्द्र कुमार,

नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी जिला के डीसीपी हरेश्वर वी. स्वामी, के मार्गदर्शन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों को पकड़ने के लिए, जिले की पुलिस सदैव तत्परता के साथ कार्य करती हैं। तथा स्थानीय लोगों के साथ संपर्क में रहती है।

मामला,15 मई 25 को थाना दयालपुर को सूचना मिली कि भजनपुरा थाने के पास यू-टर्न पर एक आदमी पुलिस वाला बनकर लोगो का चालान काट रहा है। उक्त सूचना प्राप्त होते ही तत्काल थानाध्यक्ष दयालपुर, इंस्पेक्टर परमवीर दहिया के नेतृत्व में पुलिस स्टाफ मौके पर पहुँचा, जहाँ शिकायतकर्ता दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, ज़ोनल ऑफिसर , ASI रवि कुमार, थाना दयालपुर की QRT टीम समेत एक व्यक्ति के साथ मिले, जिसकी पहचान सोनू कुमार उम्र 25 वर्ष पुत्र हरबीर, निवासी राजपुर खंपो, जिला-बागपत, के तौर पर हुई|

ASI रवि कुमार ने बताया कि जब वो अपनी ड्यूटी पर थे तो उन्हें एक राह चलते ऑटो चालक ने सूचना दी थी कि एक व्यक्ति, जो दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वर्दी में है, और वह लोगों को ट्रैफिक पुलिस के नाम पर डरा- धमका कर उनसे पैसे वसूल रहा है। इसी सूचना पर ASI रवि कुमार, पास में ही पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात थाना दयालपुर की QRT टीम समेत मौके पर पहुँचे,वहाँ उन्होंने एक व्यक्ति जोकि नीली पैंट, सफेद शर्ट, नीले रंग की ट्रैफिक पुलिस की जैकेट तथा दिल्ली पुलिस का मोनोग्राम कढ़ा हुआ नीला मास्क पहने हुए देखा, जो लोगों को मोबाइल दिखाकर ट्रैफिक पुलिस के नाम पर चालान की धमकी दे रहा था।

जब उससे बातचीत के दौरान ASI को उस व्यक्ति पर शक हुआ और QRT टीम की सहायता से उसे तुरंत धरदबोचा तत्पश्चात ASI रवि कुमार थाना दयालपुर को सूचना दी गई| पकडे गए व्यक्ति के पास से एक मोबाइल फ़ोन व कुछ नगदी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वर्दी व दिल्ली पुलिस का मोनोग्राम लगा मास्क बरामद किया गया। आगे की जांच में आरोपी के मोबाइल फ़ोन में उसके ट्रैफिक पुलिस की वर्दी में फोटो भी मिले।

इस सन्दर्भ में थाना दयालपुर में सम्बंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जाँच की जा रही है| प्राप्त तथ्यों और शिकायत के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *