• Wed. Oct 8th, 2025

प्रबुद्ध समाजसेवी स्व.श्री रमेश बजाज की प्रथम पुण्यतिथि पर निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप व भंडारे का किया आयोजन।

ByThe Dainik Khabar

Jun 26, 2025

नरेन्द्र कुमार,

 

नई दिल्ली: माता वैष्णोदेवी स्थित कटरा में बहुप्रचारित महामाई सेवा न्यास के प्रमुख, लाजपतराय मार्किट के पू्र्व अध्यक्ष, व्यापारी नेता व प्रबुद्ध व्यवसायी स्व.श्री रमेश बजाज को उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर याद किया गया। अपने मधुर संबंधों और प्रत्येक व्यक्ति के सुख-दुख के सहभागी श्री बजाज की स्मृति में लाजपतराय मार्किट में धर्मशिला अस्पताल के वरिष्ठ डाक्टरों के पैनल द्वारा करीब 467 लोगों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच की गई।

मौके पर ही कमजोर आंखों वाले मरीजों को चश्मे वितरित किए गए। स्व.श्री रमेश बजाज माता के अनन्य भक्तों में से एक थे, इसलिए उनकी स्मृति में देवी माता का भोग लगाकर प्रसाद वितरित व भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सुदर्शन बजाज,दीपक, दिनेश, आर्यन बजाज, जगबीर सिंह बीरा,भारत भूषण,श्रीमोहन चोपड़ा सहित उनके पारिवारिक सदस्य व न्यास के सहयोगी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आपकी पसंदीदा खबरें