• Wed. Oct 8th, 2025

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम *महाराजा अग्रसेन* के नाम पर रखे जाने के संदर्भ में एक ऐतिहासिक कदम।…”बडी पंचायत वैश्य बीसे ने किया स्वागत”।

ByThe Dainik Khabar

Jul 2, 2025

नरेन्द्र कुमार,

 

नई दिल्ली: बडी पंचायत वैश्य बीसे अग्रवाल (पंजी.) सभा के महामंत्री एवं निगम बोध घाट संचालन समिति के प्रमुख श्री सुमन कुमार गुप्ता ने दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता द्वारा केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन किए जाने के संदर्भ मे पत्र लिखने को एक ऐतिहासिक कदम बताया।     

श्री गुप्ता ने कहा, कि करीब साढ़े दस महीने पूर्व सभा के अध्यक्ष श्री संजय सिंघल ने तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को दिनांक 22 अगस्त 2024 को पत्र भेजकर लिखित रूप से मांग की थी इसके बाद दिल्ली अग्रोहा विकास ट्रस्ट (पंजी.) के अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल के सानिध्य में इंदिरा गांधी इंडौर स्टेडियम में आयोजित विशाल अग्रवाल सम्मेलन में इस संदर्भ का प्रस्ताव भी सुमन कुमार गुप्ता ने पेश किया था।

जिसको देखते हुए वर्तमान मुख्यमंत्री बहन रेखा गुप्ता ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए तत्काल रेलमंत्री को पत्र लिखकर ये मांग कर डाली, जिससे की वैश्य समुदाय सहित पूरे सनातन धर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। श्री गुप्ता ने कहा, कि आशा है कि जल्द ही रेल मंत्रालय इसकी अधिसूचना जारी कर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आपकी पसंदीदा खबरें