• Wed. May 21st, 2025

देहज का सामान बरामद, कर दो सगे भाइयों को पुलिस ने शातिर चोरो को किया गिरफ्तार।

ByThe Dainik Khabar

May 21, 2025

नरेन्द्र कुमार,

 

नई दिल्ली: 17 मई 2025 को दोपहर में उत्तर पूर्वी जिले थाना वेलकम में, बी-14, तीसरी मंज़िल, न्यू जाफराबाद, दिल्ली के एक घर में चोरी की सूचना प्राप्त हुई| शिकायतकर्ता वसीम पुत्र फरहत अली दिल्ली निवासी बी-12, न्यू जाफराबाद, द्वारा बताया गया कि उसकी बहन का दहेज का सामान उक्त स्थान पर रखा गया था और वहां पिछले कई दिनों से कोई रह नहीं रहा था। अतः चोरी की सही तारीख व समय की जानकारी किसी को नहीं थी।

चोरी की सूचना पर तुरंत कारवाई करते हुए, अपराध स्थल पर क्राइम टीम व फोरेंसिक टीम को घटनास्थल की जांच के लिए बुलाया गया। मौके पर की गई जांच में घर के मुख्य गेट से जबरन प्रवेश करने के कोई निशान नहीं मिले। प्रारंभिक जांच के आधार पर प्राथमिक ई-एफआईआर,दर्ज कर BNS के तहत जाँच शुरू की गई।

जांच के दौरान,थाना वेलकम के इंस्पेक्टर रूपेश कुमार खत्री, के नेतृत्व में एसआई, धीरेंद्र, एएसआई, विशाल, रामबीर, हैडकांस्टेबल कुलदीप और ललित सहित टीम गठन किया गया। विवेक त्यागी, एसीपी भजनपुरा के करीबी देखरेख में कार्य करते हुए अपराधियों को पकड़ने के लिए,आसपास के इलाके में लगे कई सीसीटीवी कैमरों की पिछले 15 दिनों के फुटेज को खंगाले गए और क्षेत्र की मुखबिरों से सूचनाएं एकत्रित की गई। और विभिन्न स्रोतों से इकठ्ठा किये गए साक्ष्यों के आधार पर एक संदिग्ध की पहचान इरशाद उम्र 22 वर्ष पुत्र शमशाद दिल्ली निवासी जाफराबाद, के तौर पर की गई। और इरशाद को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई, प्रारंभ में वह अपने अपराध से इनकार करके पुलिस टीम को गुमराह कर रहा था। लेकिन कड़ी पूछताछ के बाद उसने स्वीकार किया कि उसने अपने बड़े भाई दिलशाद उम्र 30 वर्षीय के साथ मिलकर इस चोरी को अंजाम दिया है। नतीजतन इसके बड़े भाई दिलशाद को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों सगे भाई दिल्ली के न्यू जाफराबाद के रहने वाले हैं।

आगे की पूछताछ में दोनों भाइयों ने एक और चोरी में भी अपनी संलिप्तता का खुलासा किया, दोनों आरोपियों की निशानदेही पर ताजा मामले में चोरी किया गया सामान-एक 55 इंच की एलईडी टीवी, एक नीले रंग का ट्रॉली बैग, एक जूसर/मिक्सर, एक गीजर, एक ओवन, एक कंबल, महिला सूट और साड़ी–17 आरोपियों के घर से बरामद किया गया, इसके अतिरिक्त घटना के समय आरोपियों द्वारा पहने गए कपड़े, और चोरी का सामान एक छत से दूसरी छत पर ले जाने में प्रयुक्त रस्सी व सीढ़ी भी बरामद की गई।

दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर दबिश दी गई और न्यू जाफराबाद इलाके में स्थित पार्किंग से एक इन्वर्ट व एक बैटरी बरामद की गई जोकि थाना वेलकम में दर्ज ई-FIR के तहत चोरीशुदा पाई गई, टीम को दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी से इलाके में चोरी के 10 मामले सुलझाने में सफलता मिली। विस्तृत जांच में साबित हुआ की दोनों आरोपी आदतन चोर हैं और पहले भी कई बार चोरी के मामलों में संलिप्त रह चुके हैं। आरोपी इरशाद के विरुद्ध पूर्व में 02 जबकि दिलशाद के विरुद्ध इसी प्रकार के करीब 35 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

मामले में आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *