• Wed. Oct 8th, 2025

ग्यारहवें रुद्र अवतार *श्री हनुमान बाबा* की कृपा से इस माह में भक्तों के संकट हरने आते हैं।….महंत सतीश भाई

ByThe Dainik Khabar

Jul 17, 2025

नरेन्द्र कुमार

पूर्वी दिल्ली: श्री हनुमान मंदिर (रजि.) समिति, ई-3, गली नं. 6, ब्रह्मपुरी, दिल्ली में श्रावण माह के पावन अवसर पर मंदिर के महंत सतीश भाई ने कहा, कि देवो के देव महादेव के ग्यारहवें रुद्र अवतार श्री हनुमान बाबा इस माह में भक्तों के संकट हरने आते हैं, तो सच्ची भक्ति भाव से महादेव को मां गंगा के पावन जल को लाकर उन्हें अर्पित करते हैं, उनके पांव में हनुमान बाबा छाले तक नही पढ़ने देते।

मौजपुर के निगम पार्षद अनिल शर्मा “गौड़” ने हनुमान बाबा के दर्शन कर मंदिर प्रांगण में मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए फागिंग करवाई। समिति के प्रमुख एवं भाजयुमो उत्तर पूर्वी जिला उपाध्यक्ष हेमंत अवस्थी ने कहा कि मंदिर में पिछले एक सप्ताह से चली आ रही व्यवस्था से भक्तों में भारी उत्साह है।

मंदिर में श्रद्धालुओं के भारी संख्या में आने और कांवड़ियों के आगमन के चलते मंदिर के आसपास थाना उस्मानपुर प्रभारी रमेश कलसान के निर्देश पर पुलिस व्यवस्था कराई गई है। असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर में फर्जी काल करके पुलिस कर्मियों को अनायास परेशान किया जा रहा है।

श्री अवस्थी ने कहा, कि श्रावण के पवित्र माह में कांवड़ियों की सेवा पूजा के लिए मंदिर समिति के विजय शर्मा, यशपाल रावत (परशुराम), लोमेश त्यागी, पदम भार्गव “मामा”, उमाकांत गुप्ता, जितेन्द्र उपाध्याय, सुनील गौतम, राहुल कपूर, हिमांशु, भैरव, संजीत शर्मा सहित स्थानीय निवासियों सहित मंदिर के पुजारी श्री विष्णु पंडित जी सेवा भाव से लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आपकी पसंदीदा खबरें