• Mon. May 12th, 2025

देश के मशहूर कवियों ने *कवि सम्मेलन* में जमकर उडाई पाकिस्तान की धज्जियां।

ByThe Dainik Khabar

May 11, 2025

नरेन्द्र कुमार,

 

नई दिल्ली: भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में भारतीय सेना के पराक्रम का लोहा मानते हुए देश के मशहूर कवियों ने अपनी वीर रस की कविताओं से पाकिस्तान की जमकर धज्जियां उड़ाई। बडी पंचायत वैश्य बीसे अग्रवाल (पंजी.) सभा के तत्वावधान में पूर्व प्रधान लाला महानंद प्रसाद सिंघल की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर कश्मीरी गेट स्थित अग्रसेन पार्क, दिल्ली में भारी संख्या में काव्य प्रेमियों की उपस्थिति रही।

सभा के महामंत्री सुमन कुमार गुप्ता ने बताया, कि प्रधान संजय सिंघल की उपस्थिति में लाला थीरज धर गुप्ता के सानिध्य में विश्व प्रसिद्ध कवि डा.हरिओम पंवार, कवि महेंद्र अजनबी, कवि डा.प्रवीन शुक्ला, कवि गोविंद राठी, कवियत्री सुश्री रुचि चतुर्वेदी, कवि रोहित गुप्ता ने शमां बांधा।

कवि हरिओम पंवार ने अपनी कविता के माध्यम से बताया, कि …..लातो के भूत बातो से नही मानते, नामर्द पाकिस्तान सीजफायर की भाषा नही जानता,भारत का एक एक बच्चा देश की शान है, मातृभूमि की रक्षा के लिए वो तो क्या हम बूढ़े भी कुर्बान है।…मंच का संचालन प्रबुद्ध हास्य रस कवि अनिल अग्रवंशी ने किया।

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय कवि हरिओम पंवार को लाला स्व. महानंद प्रसाद सिंघल सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। जिसमें उन्हें 1,01000 राशि (एक लाख एक हजार रुपए), स्मृति चिन्ह और दुशाला भेंट किया गया। राष्ट्रसंत श्री अजय भाई के साथ ज्यूडिशियरी, व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की भी उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *