• Thu. Nov 21st, 2024

अस्थियों के विसर्जन के लिए पाकिस्तानी हिन्दुओं को वीजा दिए जाने का किया स्वागत।

ByThe Dainik Khabar

Jan 4, 2023

नरेन्द्र कुमार,

नई दिल्ली: श्री देवोत्थान सेवा समिति (पंजी.) ने भारत सरकार के उस निर्णय का स्वागत किया है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के कराची शहर के श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर की लाइब्रेरी में रखे 464 अस्थि कलशो को उनके परिजनों द्वारा श्री गंगाजी में विसर्जन के लिए 10 दिन का वीजा दिए जाने की घोषणा की है।

समिति के अध्यक्ष श्री अनिल नरेन्द्र ने कहा,कि समिति ने वर्ष 2011 में 135 अस्थि कलशो का व वर्ष 2016 में अट्टारी बार्डर से लाकर करीब 160 अस्थि कलशो को लाकर कनखल के सतीघाट पर वैदिक रीति से उन सभी का विसर्जन करवाया था। श्री नरेन्द्र ने कहा श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत गद्दीनशीन श्री रामनाथ जी महाराज के संयुक्त प्रयास से यह संभव हो पाया था।

समिति के महामंत्री व यात्रा संयोजक रहे विजय शर्मा ने बताया, कि वर्ष 2011 में लाए गए उस समय इन अस्थि कलशो को लाकर उन पर वर्तमान रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई गणमान्य राजनेताओं ने पुष्पांजलि कर उन्हें शहीदी पार्क, आईटीओ से विदा किया था।

श्री शर्मा ने कहा, कि समिति अभी तक पाकिस्तान से आए 295 अस्थि कलशो सहित 21 वर्षों में पूरे हिन्दुस्तान के श्मशान घाटो में रखे करीब 1,55,762 (एक लाख पचपन हजार सात सौ बासठ) अस्थि कलशो का वैदिक रीति से विसर्जन कर चुकी है। उन्होंने कहा, कि समिति देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की इस पहल का स्वागत करती है और विश्वास दिलवाती है, कि पाकिस्तान से आए हिन्दू परिवार नि:संकोच हमसे संपर्क कर सकते हैं।

जिससे की हम उनके द्वारा लाए जा रहे अस्थि कलशो का वैदिक रीति से विसर्जन कराकर उन्हें मोक्ष प्रदान करवा सके, श्री शर्मा ने इस बाबत पाक से आने वाले परिवारों को 9811267780 व 9899226223 पर संपर्क करने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आपकी पसंदीदा खबरें