नरेन्द्र कुमार,
नई दिल्ली: उत्तराखंड क्रांति दल दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कैलाश थपलियाल की अध्यक्षता में दिल्ली प्रदेश के नवनिर्वाचित संगठन सचिव मुकेश खंतवाल के द्वारा हरि नगर दिल्ली में जन संवाद सभा का आयोजन किया गया,
जन संवाद सभा में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक और उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी मौजूद रहे और उनके द्वारा सभा मे मौजूद सभी लोगो को उत्तराखंड में हो रही समस्याओ और परिस्तिथियो के बारे मे बताया और सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की दिल्ली मे रह रहे पैंतीस लाख लोगों को यहाँ से लौ जलाने की जरुरत है और राष्ट्रीय पार्टियों द्वारा हो रहे शोषण को रोकने में उत्तराखंड क्रांति दल को दिल्ली से चुनावी मैदान मे उतरने की जरुरत है।
इसके लिए महत्वपूर्ण चुनावी बिन्दुओ पर बारीकी से बात को रखा गया। यूकेडी के दिल्ली प्रदेश संगठन सचिव मुकेश खंतवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव में दिल्ली से उत्तराखंड बहुल आबादी वाले क्षेत्रों से अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा करते हुए कहा कि समय आ गया है कि हम उत्तराखण्डियों को भी दिल्ली विधानसभा में प्रतिनिधित्व करने का बराबर का अवसर मिले और पूरी उम्मीद है कि अगले विधानसभा चुनाव में दिल्ली में रहने वाले सभी उत्तराखण्डी अपनी वोट की ताकत का प्रयोग करते हुए यूकेडी को सहयोग करेंगे।
जन संवाद कार्यक्रम मे केंद्रीय उपाध्यक्ष के एस मेहता, केंद्रीय कोषाध्यक्ष तेज सिंह कार्की, केंद्रीय महामंत्री रणजीत गड़ाकोटी विशिष्ठ अतिथि के रूप मे मौजूद रहे।
एडवोकेट डी एस मेहता को मंच संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की जब तक क्षेत्रीय पार्टी सत्ता मे नहीं आएगी उत्तराखंड का और उत्तराखंडियों का भला नही होगा, जन संवाद सभा दिल्ली प्रदेश के अन्य पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।