• Sun. Nov 24th, 2024

“परीक्षा पे चर्चा” करने वाले निकुंज ने लिया मोदी के सशक्त भारत निर्माण का संकल्प।

ByThe Dainik Khabar

Jul 6, 2023

नरेन्द्र कुमार,

 

नई दिल्ली: मन की बात के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री द्वारा विभिन्न विषयों पर आम लोगों से सामयिक विषयों पर चर्चा करना कितना सार्थक हो रहा है, कि भारत का युवा वर्ग प्रधानमंत्री श्री मोदी के सशक्त भारत अभियान में अपना योगदान देना चाहता है।

मनकी बात के एक एपिसोड में परीक्षा पे चर्चा विषय पर राजधानी दिल्ली के होनहार छात्र निकुंज शर्मा ने प्रधानमंत्री से रुबरु होकर गौरवान्वित महसूस करते हुए कहा, कि भारत को मजबूत व सशक्त राष्ट्र बनाने में हमें जो भी योगदान करना होगा हम उसके लिए तैयार है। निकुंज ने अपने छात्र दोस्तों की टोली के साथ चिकित्सा, स्टार्टअप और खेलो के माध्यम से प्रेरित करना शुरू कर दिया है।

साइंस विषय का यह छात्र हैप्पी स्कूल, दरियागंज में शिक्षा अध्धयन कर रहा है। व्यवसायी पिता सुरेन्द्र शर्मा व माता अर्चना शर्मा भी उसके कोमल पंखो को देश के प्रधानमंत्री से चर्चा के बाद उड़ान देने की तैयारी में जुट गए हैं। अतिश्योक्ति नहीं होगी, कि एक दिन देश का प्रत्येक युवा श्री मोदी के सपनों के भारत निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *