• Tue. Jan 28th, 2025

11वीं श्री कृष्णा छठी महोत्सव का आयोजन श्री बांके बिहारी सेवा सीमित द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।

ByThe Dainik Khabar

Sep 6, 2024

नरेन्द्र कुमार,

नई दिल्ली: 11वीं श्री कृष्णा छठी महोत्सव का आयोजन श्री बांके बिहारी सेवा सीमित, द्वारा किया जा रहा है।

श्री कृष्णा छठी महोत्सव का आयोजन, समुदाय भवन बाबूराम सोलंकी मार्ग नई दिल्ली शनिवार, 07 सितंबर 2024 को समय शाम 7:00 बजे किया जाएगा। इस कार्यक्रम के अवसर पर, रसिक बाबा मदन पगला जी की के मधुर स्वर द्वारा भगवान श्री कृष्ण जी की छठी महोत्सव का गुणगान एवम श्री भक्ति विवेक नरसिंह महाराज, श्री कृष्ण की लीला भारत मयूर द्वारा किया जाएगा।

श्री कृष्णा छठी महोत्सव के शुभ अवसर पर, आप सभी परिवार सहित एवम, मित्रगण सादर आमंत्रित है।

🙏आप से निवेदन है की निमंत्रण स्वीकार कर छठी मोहत्सव की शोभा बढ़ाए।

*कृष्ण सोलंकी*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *