नरेन्द्र कुमार,
नई दिल्ली: जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (जे ए आई) द्वारा 30th JAL National And Global Awards* राष्ट्रीय पत्रकारिता उत्कृष्ट पुरस्कार से मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति तलवंत सिंह पूर्व (डीएचसी) और विशिष्ट अतिथि श्रीमती सत्या बहन पूर्व सांसद और (एन सी एस सी) डॉ. एच के सेठी (जेएआई) के द्वारा पत्रकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम मे हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 25 प्रतिष्ठितों को 30वें वैश्विक पुरस्कार पत्रकारिता और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट पुरस्कार दिल्ली के उत्तर प्रदेश भवन नई दिल्ली में इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति तलवंत सिंह पूर्व (डीएचसी) और विशिष्ट अतिथि श्रीमती सत्या बहन पूर्व सांसद और (एन सी एस सी) , डॉ. एच के सेठी (जेएआई) द्वारा श्रीमति राजश्री राहुल चौधरी को 30th Jal National And Global Awards राष्ट्रीय पत्रकारिता उत्कृष्ट पुरस्कार देकर किया सम्मानित।
डॉ.एच के सेठी ने बताया कि जेएआई को **30वें वार्षिक वैश्विक पुरस्कार** प्रदान करने पर गर्व है, जो कि जर्नलिस्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रमुख के तहत *जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया* द्वारा *18 अक्टूबर, 2024* को उत्तर प्रदेश भवन नई दिल्ली, में आयोजित किया गया। इन 25 प्रतिष्ठितोंने समाज में बहुत ही अच्छे कार्य करने पर इनका चयन कर आज सम्मानित किया गया।
और इन 25 प्रतिष्ठितों में एक श्रीमती राजश्री राहुल चौधरी है श्रीमती राजश्री राहुल चौधरी यह महाराष्ट्र के धुलिया शहर की रहने वाली है इन्होंने 2005 में महाराष्ट्र से पत्रकारिता की 2010 में दिल्ली से पत्रकारिता को दोबारा से शुरुआत की और 2019 में इन्होंने अपना सबला उत्कर्ष नाम से समाचार पत्र शुरू किया यह साप्ताहिक समाचार पत्र दिल्ली से सात राज्यों में तीन भाषाओं में प्रसारित किया जाता है।
7 राज्यों से 2020 में समाज में अच्छे कार्य करने वालें व्यक्तियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उनको एक नया प्लेटफॉर्म दिया। श्रीमती राजश्री चौधरी इनको कई राज्यों से अब तक 34, 35 पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। यह महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ मुंबई की दिल्ली संपर्क प्रमुख भी है। 2022 में भी जलगांव महाराष्ट्र में समाज में अच्छे कार्य करने वालें व्यक्तियोंको पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
हाल ही में इन्होंने सबला उत्कर्ष फाऊंडेशन पड़ेगाव औरंगाबाद महाराष्ट्र एनजीओ की शुरुआत की है एनजीओ के मार्फत दिल्ली में आश्रम के बच्चों को शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शैक्षणिक साहित्य दिया गया। इनका एक ही उद्देश्य है कि शिक्षा का प्रसार हो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और वृद्ध आश्रम व बाल आश्रम, गरीब बच्चों के लिए स्कूल बनाये इस प्रयास में है।