• Thu. Mar 6th, 2025

दिल्ली विधानसभा में पत्रकारों को सहूलियत देने के लिए विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को दिया ज्ञापन।….(IMWA)

ByThe Dainik Khabar

Mar 5, 2025

नरेन्द्र कुमार,

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा की कवरिंग के समय व अन्य अवसरों पर मान्यता प्राप्त डीआईपी, पीआईबी व गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को हो रही परेशानियों के समाधान के लिए *इंडियन मीडिया वैलफेयर एसोसिएशन* (IMWA) के अध्यक्ष राजीव निशाना और सैक्रेटरी विजय शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता को ज्ञापन सौंपा।

श्री गुप्ता को दिए ज्ञापन में कुल छह बिन्दुओं को दर्शाया गया है, जिसमें डीआईपी व पीआईबी कार्डधारकों को सीधे विधानसभा परिसर में प्रवेश दिया जाए, जगह-जगह होने वाली एंट्री सिस्टम को बंद किया जाए, जबकि डीआईपी व पीआईबी कार्डधारकों के संस्थानो के गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को ही एंट्री करके प्रवेश दिया जाए। और पत्रकारों के दोपहिया व चार पहिया वाहनों को विधानसभा परिसर में प्रवेश के लिए मीडिया स्टीकर दिए जाए।

विधानसभा सत्र के दौरान कवरिंग करने आए पत्रकार बंधुओं के लिए मीडिया रुम का आकार बढ़ाया जाए व उनके कैमरे, मोबाइल फोन आदि कीमती सामान को सुरक्षित रखने हेतू लाॅकर की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, साथ ही मीडिया रुम का स्थान बढ़ाने पर तीन टीवी स्क्रीन लगाई जाएं, जिससे की पत्रकार बंधु आराम से कारवाई देख सके।

विधानसभा की सदन में जाकर कवरिंग करने वाले पत्रकारों के लिए दो तिहाई स्थान को आरक्षित किया जाए और बाकी स्थान पर दर्शक दीर्घा निर्धारित किया जाए, साथ ही विधानसभा परिसर में विधानसभा स्पीकर, मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियों से मिलने के लिए कार्य दिवसों में प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक बेरोकटोक मिलने की अनुमति दी जाए। सचिव विजय शर्मा ने बताया, कि माननीय विधानसभा सभा अध्यक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता ने आश्वासन दिया, कि जल्द ही इन सभी परेशानियों पर ध्यान दिया जाएगा और इन समस्याओ का समाधान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आपकी पसंदीदा खबरें