नरेन्द्र कुमार,
नई दिल्ली: अखिल भारतीय ब्राह्मण कल्याण महासभा ट्रस्ट का राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित प्रमोद सोती को बनाया गया, तो वही वरिष्ठ पत्रकार एवं ब्रह्मनायक पंडित विजय शर्मा को संयोजक नियुक्त किया गया।
तिलक नगर के चौखंडी चौक स्थित श्री हनुमान मंदिर के विशाल प्रांगण में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित प्रमोद सोती का भव्य अभिनंदन किया गया, अन्य राज्यों से आए विप्र बंधुओं और भगिनियों ने एकजुट होकर भगवान श्री परशुराम जी महाराज के आदमकद चित्र के आगे संकल्प लिया, कि वे सभी ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए पूरे भारत का भ्रमण कर ब्राह्मण समाज को एकत्रित करेंगे।
महासभा को गति देने के लिए वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा को पूरे भारत का राष्ट्रीय संयोजक बनाया गया तथा उनका भी भव्य स्वागत किया गया। श्री सोती द्वारा नई कार्यकारिणी में कुछ वरिष्ठ लोगों को पदभार सौंपा गया। पंडित ओमप्रकाश शर्मा (संरक्षक), पं.गोपीचंद जोशी (सह-संयोजक) सुरेश चंद गौड (कार्यकारी अध्यक्ष) जिया लाल त्रिखा (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) सुश्री गीतांजलि (उपाध्यक्ष) नरेश कुमार शर्मा (महासचिव), पवन शर्मा (सचिव), शिवेन्द्र गौड (कोषाध्यक्ष), रविन्द्र कौल,भरत सोती (ट्रस्टी) डा.दिनेश कुमार शर्मा हापुड़ वालो को (सदस्य) मनोनीत किया गया।
स्वागत समिति के अध्यक्ष गोपी चंद जोशी और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पं.धनराज शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पं.कुलदीप भारद्वाज, महासचिव गजेन्द्र शर्मा, ललित कुमार शर्मा, अरुण शर्मा, त्रिभुनेश शर्मा, कविता शर्मा, अरुण शर्मा, आर.आर. मिश्रा, कमल किशोर शर्मा, पंकज शर्मा, अमित शर्मा, वी.एम. वत्स, सतीश वत्स, श्रीमती ज्योति अत्रि, श्रीमती कमलेश शर्मा, श्रीमती नीलम शर्मा, मनोज शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता चन्द्रपाल बख्शी, कंवलजीत ग्रोवर, महेश जुनेजा, हरीदर्शन कौर, श्रीमती दर्शना आदि उपस्थित थे। मंच का संचालन पंडित पवन शर्मा ने किया।