• Thu. Nov 21st, 2024

गृहमंत्री अमित शाह, ने पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ विभिन्न सुरक्षा संबंधी बिंदुओं पर चर्चा की।

ByThe Dainik Khabar

Aug 30, 2022

नरेन्द्र कुमार

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, के आज पुलिस मुख्यालय आगमन पर दिल्ली पुलिस आयुक्त, संजय अरोड़ा ने पौधा देकर उनका अभिनन्दन किया। इस अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी ने आज नई दिल्ली स्थित दिल्ली पुलिस मुख्यालय का दौरा कर विभिन्न विषयों पर अधिकारियों के साथ लम्बी बैठक की।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दोषसिद्धि दर को बढ़ाने और आपराधिक न्याय प्रणाली को फोरेंसिक विज्ञान जांच के साथ एकीकृत करने के लिए दिल्‍ली में 6 वर्ष से अधिक सजा वाले सभी अपराधों में फोरेंसिक जांच अनिवार्य करने के निर्देश दिये। शाह ने कहा कि गंभीर प्रकृति के चिंहित अपराधों में पुलिस द्वारा चार्जशीट को लीगल वैटिंग (Vetting) के पश्‍चात ही दायर किया जाए

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि निगरानी (surveillance) अपराध को रोकने व इसकी जांच में पुलिसिंग का प्रमुख अंग है, इसलिए दिल्‍ली में सिविल प्रशासन, पुलिस द्वारा लगाये गए कैमरों के साथ ही सार्वजानिक स्थलों जैसे एयरपोर्ट, रेलवे स्‍टेशन, बस स्‍टैण्‍ड, बाजार, RWAs द्वारा लगाये गए CCTV कैमरों को कंट्रोल रूम से जोड़ा (Integrate) जाए।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार ड्रग्स के अभिशाप से देश को मुक्त करने के लिए संकल्परत है इसके लिए दिल्‍ली में भी नार्कोटिक्‍स के ऊपर नकेल कसने हेतु विस्‍तृत कार्य-योजना तैयार की गई है। दिल्ली- एन.सी.आर व समीप के राज्यों में सक्रिय मल्‍टी स्‍टेट क्रिमिनल गैंग्स पर नकेल कसने की रणनीति बनाई गई।

बैठक में भारत में आयोजित होने वाले जी-20 सम्‍मेलन की सुरक्षा पर गहन चर्चा की गई, केन्द्रीय गृह मंत्री जी ने निर्देश दिया कि गृह मंत्रालय की एक टीम द्वारा सुरक्षा अध्‍ययन के लिए कुछ ऐसे देशों का दौरा किया जाये जहां जी-20 सम्‍मेलन का सफल आयोजन हो चुका है। और महिलाओं, बच्चों व वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए इसलिए इन्हें सुरक्षित वातावरण देने के प्रयासों को और अधिक प्रोफेशनल व संवेदनशील अप्रोच के साथ गति देने के निर्देश दिए

गृहमंत्री ने कहा कि आम जन की सुरक्षा के साथ ही उनकी सुविधा भी दिल्ली पुलिस की प्राथमिकता होनी चाहिए इसलिए ट्रैफिक के परंपरागत हॉट-स्‍पॉट जहां अत्‍यधिक जाम की स्थिति देखी जाती है उन्‍हें चिन्हित कर उनके इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर व सिग्‍नलिंग (infrastructure and signaling) तक की पूर्ण रणनीति पर विचार हो और इन हॉट-स्‍पॉट पर ट्रैफिक संचालन को सुगम बनाने के लिए वैकल्पिक कार्य-योजना बनाई जाये।

बैठक में दिल्‍ली पुलिस द्वारा किए जा रहे पुलिसिंग के कार्यो पर चर्चा करते हुए संवेदनशील पुलिसिंग, अपराधों की वैज्ञानिक एवं प्रोफेशनल इन्वेस्टीगेशन, कानून एवं न्‍याय व्‍यवस्‍था प्रबंधन, साइबर क्राइम, प्रशिक्षण, भावी चुनौतियों व पुलिस कर्मियों के कल्‍याण आदि की गहन समीक्षा की गई। केन्द्रीय गृह मंत्री ने कॉमनवेल्‍थ गेम (CWG), वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स सहित अन्य खेलों में पदक जीतने वाले 19 पुलिसकर्मियों और पुलिस वार्ड्स को सम्मानित कर उन्हें शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आपकी पसंदीदा खबरें