• Sun. Nov 24th, 2024

गुरु की पिटाई से व्यक्तित्व में निखार आता है।…. (IMWA) के अध्यक्ष राजीव निशाना,

ByThe Dainik Khabar

Sep 7, 2022

नरेन्द्र कुमार,

नई दिल्ली: बिना ऐसा भेदभाव के अगर गुरु बच्चे को ज्ञान देते हैं और ऐसे में अगर किसी कारणवश बच्चे की पिटाई गुरु को करनी पड़े तो उससे छात्र का व्यक्तित्व निखर जाता है यह कहना है इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन (IMWA) के अध्यक्ष राजीव निशाना का।

मौका था दिल्ली के प्रतिष्ठित पुरुषोत्तम हिंदी भवन, विष्णु दिगम्बर मार्ग, नई दिल्ली में सर्वपल्ली डॉ. राधा कृष्णन सम्मान एवं रचना पाठ के आयोजन का। निशाना ने कहा की गुरु उस कुम्हार की तरह है जो कच्चे मटके को थपकी दे देकर एक अच्छा मटका बनाते हैं जिससे बाजार में उसकी कीमत ज्यादा लग सके।

इस महत्वपूर्ण आयोजन का उद्घाटन सुप्रसिद्ध नक्षत्र विशेषज्ञ और ज्योतिषाचार्य डॉ. पंडित अजय भांबी ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उप शिक्षा निदेशक डॉ. प्रेम कुमार त्यागी जी ने की,

विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में डॉ. अत्या नंद, निजी सचिव, आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री, भारत सरकार, मनजीत सिंह राणा, ओएसडी, मुख्य सचेतक, विधान सभा, पूर्व उप शिक्षा निदेशक एस. के. शर्मा जी, राजीव निशाना, अध्यक्ष, इंडियन मीडिया वेलफ़ेयर एसोसीएशन।

इस कार्यक्रम में दिल्ली के जाने माने शिक्षाविद् को सम्मानित किया गया, उनमे मुख्य थे- वंदना कपूर, सुरेश कुमार कश्यप, डॉ अजय कुमार, राजेश कुमार राय, राजेंद्र कुमार गोयल, डॉ अशोक कुमार, पूनम अग्रवाल, नंदकिशोर शर्मा, आभा चौधरी, अरविंद कुमार द्विवेदी, प्रदीप कुमार पटेल।

शिक्षको को सम्मानित करने के बाद मंच पर मौजूद कवियों ने अपनी अपनी रचनाओं से कार्यक्रम को और सुंदर बना दिया, जिन कवियों ने अपनी अपनी कविताएँ प्रस्तुत की, उनमे मुख्य थे- डॉ राकेश पांडे, जितेंद्र सिंह, डॉ वीणा मित्तल, शोभना मित्तल, हर्षवर्धन आर्य, कमलेश भट्ट कमल, अनिल वर्मा मीत, चंद्रशेखर आश्री, सुमन लता शर्मा, प्रतुल वशिष्ठ।

डॉ. विवेक गौतम के संचालन में आरंभ हुए इस आयोजन ने व्यापक सफलता अर्जित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *