नरेन्द्र कुमार,
नई दिल्ली: दिल्ली ग्राम पंचायत संघ, दिल्ली प्रदेश ने गांवों की 18 मांगों को पूरा कराने के लिए अभियान तेज कर दिया है। संघ इन 18 मांगों के संबंध में प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री, उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मुख्य सचिव व डीडीए के उपाध्यक्ष को ज्ञापन भेजा है। संघ के बैनर तले गत दो अक्तूबर 2022 को दिल्ली के पहले मुख्यमंत्री चौ. ब्रहम प्रकाश के पैतृक गांव शकूर पुर में हुई पंचायत में इन 18 सूत्री मांगों के संबंध में प्रस्ताव पास किया गया था।
संघ के प्रमुख थानसिंह यादव ने ज्ञापन में कहा कि देश की राजधानी के गांव व ग्रामीण सुविधाओं से वंचित है और उन पर अंग्रेज शासन की तरह टैक्स व कानून थोपे जा रहे है। इस कारण ग्रामीण परेशान है और उनको राहत देने के लिए ज्ञापन पर कार्रवाई की जाए, ताकि ग्रामीणों को एहसास हो कि वह देश की राजधानी दिल्ली के गांवों के निवासी है। उन्होंने कहा कि गांवों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार नहीं होना चाहिए, गांवों में शहरी इलाके की तरह सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
दूसरी ओर थान सिंह यादव के अलावा 360 गांव खाप के सुरेश शौकीन और पंच प्रमुख सुनील शर्मा ने कहा कि ज्ञापन पर जल्द कार्रवाई नहीं किए जाने की स्थिति में संघ के बैनर तले आंदोलन शुरू किया जाएगा। संघ के पदाधिकारी गांवों में रथ यात्रा करके ग्रामीणों को जागरूक करेंगे। इसके अलावा कर्तव्य पथ तक मार्च निकाला जाएगा और मांगे पूरी नहीं होने तक उनका आंदोलन जारी रहेेगा।
वह अपनी मांगों के समर्थन में सभी राजनीतिक पार्टियों से भी संपर्क करेंगे और दिल्ली के सभी सांसदों को गांवों की 18 सूत्री मांगों की सूची भेजेंगे। इसके अलावा उन पर समर्थन व कार्रवाई के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखवाने का आग्रह करेंगे।
थान सिंह यादव
प्रमुख,
दिल्ली ग्राम पंचायत संघ, दिल्ली प्रदेश
मोबाइल नंबर- 9811570416