• Thu. Apr 3rd, 2025

सनराइज ने इम्वा को 43 रनों से हराया।

ByThe Dainik Khabar

Nov 14, 2022

नरेन्द्र कुमार,

नई दिल्ली: सनराइज क्रिकेट क्लब ने इम्वा एकादश को 43 रनों से हराया। सनराइज ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 21 ओवर में 6 विकेट खोकर 209 रन बनाए। टिंकू तोमर 55, मोहन सिबल 50 रनों की बदौलत सनराइज क्रिकेट क्लब ने 209 रनो का स्कोर खड़ा किया।

जवाब में इम्वा एकादश ने रनों का पीछा करते हुए 21 ओवर में 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए। इम्वा की ओर से चिराग गोठी ने 68, शिवम मुदगल ने 21, अक्षित मिश्रा ने 19 व नमन शर्मा ने नाबाद 14 रन बनाए। सनराइज की ओर से राशिद सैफी ने 3 विकेट,व इम्वा की ओर से पंकज भडाना ने 4 विकेट, अक्षित और सुशील को एक -एक विकेट मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *