• Thu. Nov 21st, 2024

पूर्व सांसद बी.एल.शर्मा”प्रेम” की जन्मजयंती, अखंड हिन्दुस्थान संकल्प दिवस के रुप में मनाई गई ।

ByThe Dainik Khabar

Dec 18, 2022

नरेन्द्र कुमार,

नई दिल्ली: अखंड हिन्दुस्थान परिषद (पंजी.)के तत्वावधान में पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद हिन्दू केसरी श्री बी.एल.शर्मा” प्रेम”की जन्मजयंती पर उनके इस दिन को अखंड हिन्दुस्थान संकल्प दिवस के रुप में मनाया गया।

दा इंडियन सोसाइटी आफ इंटरनेशनल लाॅ, भगवान दास रोड,नई दिल्ली के आडिटोरियम में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि श्री मती कृष्णा शर्मा”प्रेम” (धर्मपत्नी स्व.श्री बी.एल. शर्मा”प्रेम”) विशिष्ट अतिथि दिल्ली पुलिस के पूर्व आईपीएस श्री दीपक मिश्रा, स्वामी चंद्रदेव जी महाराज, श्री विजय शंकर तिवारी, श्री संजय गोयल (पूर्व उप महापौर)श्री मोहन प्रसाद भारद्वाज (पूर्व अध्यक्ष, स्थायी समिति,दिननि) श्री विजय खुराना (मानद अध्यक्ष) श्री कमल सिंह नेगी (उत्तराखंड)मंच पर विराजमान थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह ने की, वहीं मंच का संचालन सुश्री निवेदिता शर्मा “प्रेम”ने किया। खचाखच भरे सभागार में सभी ने अखंड हिन्दुस्थान बनाए जाने का संकल्प लिया व श्री प्रेम के सपनों श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण, कश्मीर से धारा -370 की समाप्ति करने के मोदी सरकार की कार्यशैली की सराहना की गई। इस अवसर पर पूर्व आईपीएस आफिसर रहे श्री दीपक मिश्रा ने कहा, कि श्री प्रेम मेरे पिता तुल्य थे और ईमानदार व समय के पाबंद के रुप में उनकी अपनी एक पहचान थी।

उन्होंने कहा, कि भले ही श्री प्रेम जी आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके अधूरे कार्यों और खासतौर पर “स्मृति मंदिर”का निर्माण और अखंड हिन्दुस्थान बनाने का संकल्प लेना ही आज उनके प्रति सच्चे श्रद्धासुमन होंगे सुश्री निवेदिता शर्मा प्रेम ने अखंड हिन्दुस्थान परिषद की सदस्यता के लिए अभियान की शुरुआत की। जिसमें परिषद के शुरुआती चरण में 50000 सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

कार्यक्रम में श्री प्रेम के साथ जुड़े लोगों को बी.एल.शर्मा”प्रेम”अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अमरजीत सिंह बख्शी (कार्यकारी अध्यक्ष), श्रीमती सुषमा शर्मा, सिद्धार्थ खन्ना, कैलाश,मदन शर्मा, विनोद शर्मा सहित परिषद के सैकड़ों सदस्यों ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आपकी पसंदीदा खबरें