नरेन्द्र कुमार,
नई दिल्ली: मोदीनगर, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए हमारी सामाजिक संस्था सुधा शिक्षा संस्थान पिछले तीन सालों से लगातार प्रयासरत है ऐसा कहना है संस्था की अध्यक्ष शिवानी रोहिल्ला का।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि संस्था पिछले तीन सालों से समय-समय पर गरीब बच्चों के लिए कॉपी-किताब, कपड़े और खिलौनों आदि का वितरण करती है तो कभी उनके लिए मुफ्त शिक्षा की क्लास भी आयोजित करती है यही नहीं कभी दवा वितरण तो कभी राशन इत्यादि भी समय-समय पर ज़रूरतमंद लोगों में वितरण करती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे लोकप्रिय योजना “बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ” से प्रेरित होकर टेक्नोलॉजी सिखलाने के उद्देश्य से इस बार संस्था ने गरीब एवं ज़रूरतमंद महिलाओं को मोबाइल फोन वितरित किए । संस्था की अध्यक्ष ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि आने वाले समय में गरीब ज़रूरतमंद विद्यार्थियों को टेबलेट भी वितरित किए जाएं।