नरेन्द्र कुमार,
नई दिल्ली: ईआर-द्वितीय, अपराध शाखा, दिल्ली की एक टीम ने दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर इनके पास से एक देसी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस के साथ एक मोटर साइकिल बरामद की।
इंस्पेक्टर सुनील कुंडू के नेतृत्व में ईआर-द्वितीय की एक टीम अपराधियों की तलाश कर रही थी। हैडकांस्टेबल सुधीर को सूचना मिली थी कि पूर्व में आपराधिक गतिविधियों में शामिल दो व्यक्ति अवैध देसी पिस्तौल सहित जिंदा कारतूस रखने वाले आजाद नगर के रास्ते किसी से मिलने जा रहे हैं।
टीम ने गुप्त सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए, और एसीपी राज कुमार साहा की करीबी निगरानी में इंस्पेक्टर सुनील कुंडू के नेतृत्व में एसआई पवन मलिक, हैडकांस्टेबल मोहित, हैडकांस्टेबल सुधीर और हैडकांस्टेबल दीपक,सहित टीम का गठन किया गया और डीसीपी सतीश कुमार और संयुक्त आयुक्त एस.डी. मिश्रा के मार्गदर्शन में अपराधियों को पकडने के लिए।
तदनुसार, टीम ने बृजराज मिठाई, कृष्णा नगर के पास एक जाल बिछाया गया, और दो अपराधी सुल्तान उर्फ शेर खान,उम्र 35 वर्ष, दिल्ली निवासी स्वर्ण जयंती विहार, टिकरी खुर्द, और संजय उर्फ गजानंद,उम्र 46 वर्ष,दिल्ली निवासी त्रिलोकपुरी, इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनकी तलाशी लेने पर सुल्तान उर्फ शेर खां के पास से दो कारतूस सहित एक देसी पिस्तौल व संजय उर्फ गजानंद के पास से तीन कारतूस बरामद हुए। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत थाना अपराध शाखा में मामला दर्ज किया गया है।
पकड़े गए आरोपी दोनों का आपराधिक इतिहास है और ये पहले से आपराधिक मामलों में शामिल हैं।