• Mon. Nov 25th, 2024

दिल्ली उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस के खरीदे गए नए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

ByThe Dainik Khabar

Apr 16, 2023

नरेन्द्र कुमार,

नई दिल्ली: उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आज दिल्ली पुलिस के 250 नए खरीदे गए वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया, जो लगातार बढ़ती परिचालन आवश्यकताओं के मद्देनजर शहर के पुलिस बल की दक्षता और गतिशीलता में महत्वपूर्ण वृद्धि करेंगे। 100 एर्टिगा और 150 बोलेरो सहित वाहनों को सराय काले खां के पास यमुना तट पर सृजित हरी-भरी संपदा बांसेरा से झंडी दिखाकर रवाना किया।

भारत सरकार,के गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस के मौजूदा मोटर वाहन बेड़े के पूरक के लिए ‘नए प्राधिकरण’ के रूप में 850 हल्के मोटर वाहनों की खरीद को मंजूरी दी थी। आज पेश किए गए 250 वाहनों के बेड़े में पहली खेप है। 850 वाहनों में। जिसमें 300 मारुति एर्टिगा, 200 महिंद्रा बोलेरो, 100 महिंद्रा स्कॉर्पियो और 250 टोयोटा इनोवा शामिल हैं।

शेष वाहनों को धीरे-धीरे बेड़े में शामिल किया जाएगा। राष्ट्रीय राजधानी में रणनीतिक रूप से तैनात किए जाने वाले ये वाहन दिल्ली पुलिस की दृश्यता में सुधार और दक्षता बढ़ाने के अलावा पुलिस की तेज गतिशीलता सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *