• Mon. Nov 25th, 2024

सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड में शामिल हत्यारा क्राइम ब्रांच,के हत्थे चढ़ा।

ByThe Dainik Khabar

Apr 25, 2023

नरेन्द्र कुमार,

नई दिल्ली: एआरएससी, क्राइम ब्रांच, की टीम ने गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश के एक वांछित अपराधी को गुर्जर भवन, गांव कोटला, मयूर विहार, दिल्ली के पास से गिरफ्तार किया है, जो अन्य सहयोगियों के साथ घर में घुसकर लूटपाट और फिर बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या में शामिल था। इसके अन्य साथियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

घटना, वर्ष 2023, में राधेश्याम वर्मा, उम्र 72 वर्ष और श्रीमती वीणा, उम्र 68 वर्ष नाम के बुजुर्ग दंपति की भागीरथी विहार, थाना गोकलपुरी, उत्तर-पूर्वी जिला, दिल्ली के क्षेत्र में उनके घर में सोते समय बेरहमी से हत्या कर दी गई थी व अपराधियों द्वारा कुछ नकदी और गहने भी लुटे गये थे। इस संबंध में थाना गोकलपुरी में मामला दर्ज़ किया गया। जिसकी जांच स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही थी।

टीम द्वारा जांच के दौरान मृतक दंपति की बहू मोनिका, उसका प्रेमी आशीष तथा आशीष का मित्र विराज उर्फ विकास उपरोक्त सनसनीखेज हत्या एवं लूटकांड में संलिप्त पाए गए थे। मोनिका और उसके प्रेमी आशीष को स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि तीसरा आरोपी विराज उर्फ विकास अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था।

एएसआई,रविंदर सिंह को विराज उर्फ विकास के कोटला गांव, मयूर विहार, दिल्ली में होने की गुप्त सूचना मिली थी उपरोक्त सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए सयुंक्त आयुक्त एस.डी. मिश्रा और उपायुक्त अंकित सिंह द्वारा एसीपी अरविंद कुमार की देख रेख में एक टीम का गठन किया गया जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर अरुण सिंधु के द्वारा किया गया जिसमें एएसआई रविन्द्र सिंह, एएसआई सुभाष सिंह, हैडकांस्टेबल कुलदीप भाटी, और हैडकांस्टेबल अरविन्द कुमार, शामिल थे। सूचना के आधार पर टीम तुरंत मौके पर पहुंची और वांछित हत्यारे विराज उर्फ विकाश, को कोटला गाँव, मयूर विहार, दिल्ली में गुर्जर भवन के पास से दबोच लिया गया।

पकड़े गए आरोपी विराज उर्फ विकास, उम्र 29 वर्ष, निवासी सेक्टर-3, चिरंजीव विहार गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और आरोपी आशीष का दोस्त है। उसने 10वीं तक पढ़ाई की है। पहले वह दूध की डेरी का काम करता था और अब वह एक टैक्सी चालक है। ज्यादा पैसों के लालच व अपनी इच्छाओ की पूर्ति के लिए वह अपने दोस्त आशीष के साथ उक्त अपराध में शामिल हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *