• Fri. Nov 22nd, 2024

कुख्यात वाहन चोर क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा।

ByThe Dainik Khabar

May 17, 2023

नरेन्द्र कुमार,

नई दिल्ली: दक्षिणी रेंज, क्राइम ब्रांच, की टीम ने सलाउद्दीन उर्फ राजा, उम्र 25 वर्ष, (2) रिंकू उर्फ हिमांशु उम्र 35 वर्षीय, शातिर चोरो को दिल्ली के मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन के पास से धर दबोचा। जिनकी निशानदेही पर चोरी की 05 मोटरसाइकिल, 01 रायफल और 01 मोबाइल फोन बरामद किया गया।

एएसआई विजूमोन को सूचना मिली थी कि आरोपी सलाउद्दीन उर्फ राजा जो कई आपराधिक मामलों में शामिल है और दक्षिण व दक्षिण पूर्वी दिल्ली के अपराधिक मामलो में सक्रिय है, चोरी की बाइक पर दिल्ली के मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन के पास आएगा। उपयुक्त सूचना के आधार पर उपायुक्त अंकित सिंह और सयुंक्त आयुक्त एस.डी. मिश्रा द्वारा एसीपी नरेश सोलंकी की देख रेख में व इंस्पेक्टर विजय पाल दहिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमे एसआई राजेश, एएसआई विजूमोन, हैडकांस्टेबल अरविंद, कांस्टेबल विपिन व कांस्टेबल अभय पाठक, शामिल किया।

गुप्त सूचना पर टीम ने मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन के पास जाल बिछाया व दोनों आरोपी सलाउद्दीन उर्फ राजा और रिंकू उर्फ हिमांशु को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। जाँच करने पर पता चला कि मोटरसाइकिल थाना पुल प्रह्लादपुर, दिल्ली से चोरी पायी गयी। पूछताछ के दौरान और पता चला कि आरोपी सलाउद्दीन उर्फ राजा, थाना जैतपुर का हिस्ट्रीशीटर है और पूर्व में 16 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है,पकड़े गए आरोपी चोरी की मोटर साइकिल पर अपराध करने के बाद वह मोटरसाइकिल को वहीं छोड़ देता था। जांच में और पता चला कि आरोपी सलाउद्दीन उर्फ राजा ने पिछले साल 24 नवंबर 22 को अपने साथियों के साथ मिलकर संगम विहार इलाके से पानी की मोटर, एक लाइसेंसी रायफल और दो लाख रुपए चुराए थे।

आरोपी रिंकू उर्फ हिमांशु पूर्व में लूट व छिनाझपटी के 09 मामलों में संलिप्त पाया गया है। जब, वे एक चोरी की मोटरसाइकिल पर अपराध करने की फ़िराक में मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन के पास थे तो उन्हें क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ लिया। आरोपी व्यक्तियों की गिरफ्तारी के साथ ही वाहन चोरी और सेंधमारी के कई मामलो को सुलझा लिया गया है।

पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि अपराध करने के लिए सबसे पहले बाइक चोरी करते थे। आरोपी सलाउद्दीन उर्फ राजा अपने सहयोगी के साथ इलाके में रेकी करने जाता था और फिर वे बंद घर को अपना लक्ष्य चुनते थे। रात के समय वे निर्धारित लक्ष्य पर पहुँचते और उसमें सेंध लगाकर वारदात को अंजाम देते थे। वारदात के बाद वे उस चोरी की मोटरसाइकिल को छोड़ देते थे और फिर उस मोटरसाइकिल का दूसरी अन्य वारदात के लिए उपयोग नहीं करते थे।

बरामदगी:
1.एक चोरी की लाइसेंसी रायफल।
2.एक चोरी का सैमसंग मोबाइल फोन।
3.चोरी की 05 मोटर साइकिलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आपकी पसंदीदा खबरें