• Sun. Nov 24th, 2024

नरेला तक मेट्रो के लिए नरेला वासियों ने भरी हुंकार….संघर्ष समिति नरेला।

ByThe Dainik Khabar

Aug 6, 2023

नरेन्द्र कुमार,

नईं दिल्ली: रिठाला बवाना नरेला मेट्रो रूट संघर्ष समिति ने कहा कि हमने नरेला बवाना क्षेत्र की सबसे ज्वलंत समस्या नरेला बवाना मेट्रो रेल नेटवर्क के विषय पर रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जी के कर कमलो द्वारा देश के 508 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास जिसमें दिल्ली के रेलवे स्टेशनों जिसमें नरेला का भी पूर्ण विकास होना इसके कार्यक्रम स्थल नरेला रेलवे स्टेशन के बाहर हमने अपनी मांग रिठाला से नरेला तक मेट्रो को लेकर आक्रोश दर्ज कराना था।

लेकिन उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के सांसद हंसराज हंस के आग्रह पर हमने कार्यक्रम रद्द किया क्योंकि हम भी नरेला रेलवे स्टेशन को नया आयाम मिलने से नरेला वासी भी खुश है। लेकिन दु:ख इस बात का है की मेट्रो नहीं आने व विकास को लेकर क्षेत्र में बड़ा आक्रोश है। सांसद ने संयोजक हेमराज बंसल रिठाला बवाना नरेला मेट्रो रूट संघर्ष समिति के यहाँ कार्यक्रम के बाद अपने सचिव है पूर्व अध्यक्ष भाजपा विजेंद्र गुप्ता विधायक पूर्व विधायक नील दमन खत्री विनोद सहरावत किसान मोर्चा अध्यक्ष वह उत्तरी पश्चिमी जिला अध्यक्ष को उनके निवास पर भेजा।

संयोजक हेमराज बंसल व दिल्ली पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव नरेला चेतना मंच के मनोज बंसल व अन्य वरिष्ठ और अन्य समितियों के प्रमुख उपस्थित थे। इस मौके पर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि हम भी चाहते हैं नरेला का विकास और मेट्रो जल्द से जल्द आपके पास पहुंचे और हम इस विषय को पार्टी व मंत्रालय के सामने रखेंगे सांसद जी भी हमारे साथ रहेंगे और जल्द से जल्द धरातल पर यह कार्य आरंभ हो इसके लिए कार्य करेगें।

इस मौके पर नील दमन खत्री ने कहा कि पार्टी का कार्यकर्ता होने के बावजूद मैं पहले नरेला वासी हूं और नरेला की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं होगी अगर संघर्ष समिति निर्णय लेगी कि धरना प्रदर्शन करना है तो सबसे पहले शामिल रहूंगा इसलिए मैं जिलाध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष से आव्हान करूंगा कि इस कार्य को जल्द से जल्द कराने के लिए वरिष्ठ नेताओं तक यह बात रखें।

दिल्ली पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव ने विजेंद्र गुप्ता जी व प्रतिनिधिमंडल को कहा कि अब दिल्ली देहात के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसलिए हमारी 18 सूत्री मांगे व मेट्रो पर जल्द से जल्द कार्य पूरा करवाएं। ओर गांवों को हाउस टैक्स से मुक्ति, भवन उप नियम से बाहर और गांवों को मालिकाना हक भी दिलवाने का काम करें।

संयोजक हेमराज बंसल ने कहा कि हम काफी समय से दिल्ली देहात की सदर बाजार कहे जाने वाले नरेला के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं इसीलिए अब इसे नजरअंदाज ना करें वरना हम वोट न देना व संघर्ष करने पर मजबूर होना पड़ेगा। नरेला चेतना मंच के प्रधान मनोज बंसल ने कहा कि शासन प्रशासन अब जाग जाए वरना यह आंदोलन बड़ा विकराल रूप लेगा। ओर हमें कर्तव्य पथ तक जाना पडेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *