नरेन्द्र कुमार… जॉर्नलिस्ट
नई दिल्ली: पालिका परिषद (NDMC) के अध्यक्ष, अमित यादव ने आज भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पालिका परिषद मुख्यालय- पालिका केंद्र,नई दिल्ली में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
एनडीएमसी मुख्यालय में ध्वजारोहण के अवसर पर पालिका परिषद उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय,परिषद सदस्य कुलजीत सिंह चहल और श्रीमती विशाखा सैलानी, सचिव- एनडीएमसी,डॉ अंकिता चक्रवर्ती, वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी, स्कूली छात्र, शिक्षक भी उपस्थित थे। महान स्वतंत्रता सेनानियों और अर्धसैनिक बलों के जवानों, जिन्होंने राष्ट्र के स्वतंत्रता संग्राम में और हमारे देश की सीमाओं की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, उनको अपनी श्रद्धांजलि देते हुए,अमित यादव ने स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका की सराहना की और उन्हें याद किया।
यादव ने एनडीएमसी की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए अपने भाषण में सराहनीय कार्य के लिए टीम एनडीएमसी को सराहा तथा एनडीएमसी टीम के विशेष रूप से सफाई सेवक, मालियों, बेलदार, लाइनमैन और एनडीएमसी के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ अन्य फील्ड वर्कर के योगदान को महत्वपूर्ण बताया।
यादव ने अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में एनडीएमसी की उपलब्धियों को रेखांकित किया और विशेष रूप से ई-गवर्नेंस के साथ-साथ एम-गवर्नेंस द्वारा राष्ट्रीय राजधानी के मुख्य क्षेत्र के नागरिकों को नागरिक सुविधाएं सुचारू रूप से प्रदान करने के लिए एनडीएमसी टीम के सराहनीय कार्य की सराहना की उन्होंने कहा कि राष्ट्र के एक प्रमुख नगर निकाय के रूप में हम अपने क्षेत्र में अपने नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
पालिका परिषद – अध्यक्ष ने नागरिकों के जीवन को आसान बनाने, पर्यावरण के लिए जीवन शैली (LiFE) अपनाने, शहर की स्वच्छता सुनिश्चित करने और नागरिक भागीदारी बढ़ाने के संकल्प पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां आगामी दिनों में हमारे अधिकांश कार्यक्षेत्र में दिखाई देंगी।
पालिका परिषद के उद्यान विभाग ने आजादी का अमृत महोत्सव, हर घर तिरंगा और 77वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई की थीम पर नई दिल्ली में अलग-अलग 18 जगहों जैसे-प्रमुख सड़क क्रॉसिंग, गोल चक्कर और मुख्य सार्वजनिक स्थानों पर फूलों से बनाये सुंदर बोर्ड प्रदर्शित किए है।
राष्ट्रीय ध्वज फहराने से पहले, एनडीएमसी के सुरक्षा और अग्निशमन कर्मियों ने अध्यक्ष- एनडीएमसी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कार्यक्रम में अग्निशमन एवं सुरक्षा विभाग की संयुक्त बैंड मंडली ने देशभक्ति की धुनें बजाईं इस अवसर पर एनडीएमसी स्कूल के छात्रों ने देशभक्ति गीत भी गाए। एनडीएमसी के अध्यक्ष ने स्कूली छात्रों के साथ तिरंगे गुब्बारे उड़ाए और स्कूली बच्चों और एनडीएमसी के कर्मचारियों के बीच मिठाई भी वितरित कीं।
पालिका परिषद के बिजली विभाग ने हजारों की संख्या में इलेक्ट्रिक पोल्स पर राष्ट्रीय ध्वज प्रदर्शित किए है। इसके अलावा 18 फ्लोरल बोर्ड सड़क किनारे नागरिकों को 77वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए एनडीएमसी द्वारा नई दिल्ली क्षेत्र में भी प्रदर्शित किए गए थे।