• Thu. Nov 21st, 2024

गांधीनगर व्यापारियों की समस्याओं के समाधान को लेकर निगमायुक्त से मिला प्रतिनिधिमंडल।

ByThe Dainik Khabar

Dec 22, 2023

नरेन्द्र कुमार,

पूर्वी दिल्ली: एशिया की सबसे बड़ी रेडीमेड गारमेण्टस होलसेल मार्किट गांधीनगर के करीब 20 हजार दुकानदारों से सालिट वेस्ट मैनेजमेंट के सर्कुलर की आड में मोटे चालान काटना और व्यापारियों को अन्य मामलों में भी जुर्माना ठोंकने जैसे तानाशाही दिल्ली नगर निगम के रवैये को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल स्थानीय विधायक अनिल वाजपेयी व भाजपा शाहदरा जिला उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक दीपक गुप्ता, वीरेंद्र जैन के नेतृत्व में निगमायुक्त श्री ज्ञानेश भारती से सिविक सेंटर, मुख्यालय जाकर मिला।

जहां व्यापारियों के प्रतिनिधि के रुप में पहुंचे प्रकोष्ठ के संयोजक दीपक गुप्ता ने ज्ञापन पत्र सौंपते हुए मांग की है, कि व्यापारी वर्ग को निगम द्वारा जारी मोटे चालान वसूली के कोपभाजन से रोका जाए, साथ ही शाहदरा दक्षिण जोन के उपायुक्त श्री अंशुल सिरोही को आदेश दिया जाए, कि वे गांधी नगर मार्केट में जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर अंकुश लगाए,नकि वे तानाशाही पूर्ण रवैये पर रोक लगाए।

श्री गुप्ता ने ज्ञापन पत्र में स्पष्ट किया है, कि क्षेत्रीय उपायुक्त के दौरे और आश्वासन के फौरन बाद ही निगमकर्मी फिर चालान काटने पहुंच गए,जो निंदनीय है। इस अवसर पर व्यापारियों की चिंता में लगे स्थानीय विधायक अनिल वाजपेयी ने निगमायुक्त से मांग की है,कि सालिट वेस्ट मैनेजमेंट की आड़ में निरंकुश निगमकर्मियो पर लगाम कसी जाए, जिससे की वो व्यापारी वर्ग को परेशान करने से बाज आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आपकी पसंदीदा खबरें