नरेन्द्र कुमार,
नई दिल्ली: श्री हनुमान मंदिर (रजि.) समिति, ब्रह्मपुरी, दिल्ली के तत्वावधान में 34 वीं श्री हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा बैंड बाजो व करीब 25 झांकियों के साथ धूमधाम से निकाली गई।
मंदिर के महंत श्री सतीश भाई ने बताया, कि यात्रा मक्की सराय शाहदरा मैट्रो स्टेशन के पास से शुरू होकर शाहदरा, रोहतास नगर, शिवाजी पार्क, हनुमान रोड, मौजपुर,घौंडा, ब्रह्म पुरी मेनरोड, गली नं 13 , मौनी बाबा मंदिर, एक्स ब्लाक ब्रह्मपुरी होते हुए वापिस देर रात ई-3, गली नं .6, ब्रह्मपुरी स्थित प्राचीन श्री हनुमान मंदिर पहुंची।
महंतश्री ने बताया, कि इस बार करीब 30 भव्य झांकियों का आयोजन किया गया है। जिसमें मां कालका, श्याम बाबा खाटू वाले, भगवान शिव पार्वती, शेरांवाली माता, भगवान श्री राधाकृष्ण, सहित श्री हनुमान स्वरूप की भव्य झांकियां निकाली गई। मार्गं में युवा हिन्दू संघ,विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल व अन्य सामाजिक व धार्मिक संगठनों द्वारा जगह जगह तोरणद्वार लगाकर भव्य फूलों के साथ यात्रा का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर श्री हनुमान बाबा के दिव्य स्वरूप को चांदी के डौले में सजाकर भव्य रथ की अगुवाई महंतश्री द्वारा की गई।इस अवसर पर समिति के तमाम पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भरपूर सहयोग किया। भक्तों ने जगह-जगह भंडारे व ठंडे मीठे शर्बत की प्याऊं लगाई।