• Sat. Jun 29th, 2024

हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई भगवान श्री शनिदेव जी महाराज की जयंती।

ByThe Dainik Khabar

Jun 6, 2024

नरेन्द्र कुमार,

नई दिल्ली: श्री शिव नवग्रह मंदिर धाम और श्रीमहंत गिरिराज जी महाराज ट्रस्ट (पंजी.) के तत्वावधान में ज्येष्ठ माह की अमावस्या को भगवान श्री शनिदेव जी महाराज का जन्मोत्सव गांधी मैदान, नजदीक चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन स्थित मंदिर में धूमधाम से मनाया गया।

मंदिर के पीठाधीश्वर महंत श्री शिवशंकर जी महाराज ने बताया, कि इस बार 25 वां उत्सव शनि महाराज का सिल्वर जुबली वर्ष के रूप में समस्त नवग्रहों और सभी देवताओं की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया। जिसमे मंदिर कमेटी के सतीश कुमार, आचार्य मुकेश शास्त्री, के अतिरिक्त सुनील गुप्ता, अजय रुस्तगी, कुलदीप, अरुण, हरीश, हन्नी मल्होत्रा सहित सभी सदस्य पूरी मेहनत से बाबा की सेवा में जुटे हैं।

महंतश्री ने कहा, कि आज सुबह शनि महाराज का तैलीय अभिषेक किया गया। तत्पश्चात बाबा का श्रृंगार करके भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। उन्हें 51 किलो के महालड्डु का भोग सहित उनके प्रिय भोजन कड़ी चावल का भी भोग लगाया गया,साथ ही भव्य शोभायात्रा के द्वारा नगर परिक्रमा लगाई गई।

जिसमें बैंड बाजो के साथ भव्य झांकियां व श्री शनि महाराज का भव्य रथ निकाला गया,151 सुहागिन महिलाएं रथ के आगे मंगल कलश लेकर यात्रा का संचालन कर रही थी। महंत श्री शिवशंकर जी महाराज ने बताया कि शोभायात्रा श्री शिव नवग्रह मंदिर, गांधी मैदान से शुरू होकर फव्वरा चौक, चांदनी चौक, टाउन हॉल, फतेहपुरी,पान मंडी,नया बांस, खारी बावली, चर्च मिशन रोड, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, कोड़ियां पुल होती हुई मंदिर प्रांगण में आकर संपन्न हुई। उसके बाद रात्रि 8 बजे शनि महाराज की महाआरती का आयोजन भी धूमधाम से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *