• Sat. Jun 29th, 2024

पर्यावरण संरक्षण को अपनी आदत में शुमार करें। साल में एक दिन पर्यावरण दिवस मनाने से कुछ नहीं होगा…जस्टिस सुधीर अग्रवाल,

ByThe Dainik Khabar

Jun 6, 2024

नरेन्द्र कुमार,

नई दिल्ली: नेशनल ग्रीन ट्रायब्यूनल (एनजीटी) के सदस्य जस्टिस सुधीर अग्रवाल ने यह बातें कहीं, वे आज आईपी यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी स्कूल औफ इन्वायरॉन्मेंट मैनेजमेंट (यूएसईएम) द्वारा ‘वर्ल्ड इन्वायरॉन्मेंट डे’ पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे।

उन्होंने कहा कि प्रदूषण से पूरा समाज प्रभाभित होता है। ऐसे में जागरूकता के साथ समुचित प्रयास की भी ज़रूरत है। उन्होंने बताया कि प्राचीन धर्म ग्रंथ ‘ऋग वेद’ में भी पर्यावरण संरक्षण का उल्लेख है। थोड़े प्रयास से हम पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि एनजीटी पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। पर्यावरण संरक्षण के बिना विकास अधूरा है।

यूनिवर्सिटी के कुलपति पद्मश्री प्रो. डॉ. महेश वर्मा ने इस अवसर पर जानकारी दी कि पानी और प्रदूषण की वजह से ट्रॉपिकल कंट्रीज़ में ज़्यादातर बीमारियाँ हो रही हैं। उन्होंने प्रदूषण कम करने के लिए सामूहिक प्रयास पर बल दिया।

यूएसईएम के डीन प्रो. वरुण जोशी ने इस अवसर पर कहा कि पूरा विश्व किसी न किसी पर्यावरणीय समस्या से आक्रांत है।

जाने-माने पत्रकार राजीव निशाना ने इस अवसर पर पर्यावरण को लेकर जागरूकता फैलाने में मीडिया की भूमिका पर बल दिया।

इस कार्यक्रम के अवसर पर यूनिवर्सिटी और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी संस्था‘ साईकोम’ के साथ एक एमओएम भी किया गया। और वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *