नरेन्द्र कुमार,
नई दिल्ली:23 अगस्त 2024 को दिल्ली विश्वविद्यालय के सम्मेलन कक्ष में *एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी “मानवता के लिए श्रीरामचरितमानस”* का आयोजन किया।
उद्घाटन सत्र में *श्री गजेंद्र सिंह शेखावत केंद्रीय संस्कृति मंत्री भारत सरकार*, श्री संतोष तनेजा जी अध्यक्ष संकल्प फाउंडेशन, श्री अनिल गुप्ता जी दिल्ली प्रांत कार्यवाहक, प्रोफेसर बलराम पाणी डीन दिल्ली विश्वविद्यालय, श्री लक्ष्मी नारायण भाला जी वरिष्ठ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रचारक, डॉ प्रदीप कुमार सिंघल अध्यक्ष संस्कृति संज्ञान द्वारा *श्रीरामचरितमानस के विविध आयामों पर दिए गए प्रभावशाली उद्बोधन* द्वारा सम्मेलन कक्ष में उपस्थित सभी छात्रों एवं अतिथि गणों को श्रीरामचरितमानस का पाठ नित्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
प्रोफेसर प्रेरणा मल्होत्रा जी ने मंच का संचालन बहुत ही सुंदर एवं आकर्षक ढंग से किया। संस्कृति संज्ञान संस्था द्वारा श्री रामचरितमानस के विविध आयामों पर प्रकाशित *स्मारिका “मानवता के लिए श्रीरामचरितमानस” का लोकार्पण* किया गया।
*संगोष्ठी के दूसरे सत्र* में संस्कृति संज्ञान संस्था द्वारा *अर्चक प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तीर्ण हुए पुजारियों को आदरणीय मंचासीन अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र* प्रदान किया गया।
*तीसरे सत्र* में भारतवर्ष के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं विद्यालयों से आए हुए *प्रोफेसर्स एवं स्कॉलर्स द्वारा श्रीरामचरितमानस के विविध आयामों पर 70 से ज्यादा शोध पत्र* प्रस्तुत किए गए। संगोष्ठी के समापन सत्र को प्रोफेसर अजय कुमार भागी, मोनिका अरोड़ा एवं प्रोफेसर सविता राय ने संबोधित किया।
*श्रीरामचरितमानस के दोहों और चौपाइयों की प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्रों* को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 500 से ज्यादा छात्रों, प्राध्यापकों, स्कॉलर्स, पुजारी एवं अन्य गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।