• Tue. Jan 28th, 2025

रामलीला में श्रीराम हनुमान मिलन हुआ जयश्री राम का उद्घघोष।

ByThe Dainik Khabar

Oct 9, 2024

नरेन्द्र कुमार,

पूर्वी दिल्ली। श्री नवयुवक कला संगम, ब्रह्मपुरी, मौनी बाबा मंदिर स्थित मैदान में सीताहरण के बाद वन में श्रीराम हनुमान का भावुक मिलन देखकर हजारों की संख्या में आए लोगों ने जयश्री राम का उद्घघोष किया।

गौरतलब है, कि विगत चौदह वर्षों के वनवास के बाद श्री रामलीला का मंचन इस बार से पुनः शुरू हुआ है। रामानंद सागर द्वारा रचित रामायण के मंचन को लोग बडी भावुकता से देख रहे हैं। लीला में प्रभु श्री राम की आरती के बाद प्रबुद्ध समाजसेवी श्री गोपीचंद राठी, सत्यनारायण बंसल, मनीष गर्ग ने सामुहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर लीला का शुभारंभ किया।

निदेशक एवं महासचिव प्रदीप जैन (अधिवक्ता) निगम पार्षद अनिल कुमार शर्मा गौड, सुरेश गोयल, जितेन्द्र उपाध्याय, अशोक शर्मा, जीतराम शर्मा, राजकुमार खिलौने वाले, शेखर शर्मा, रविन्द्र गर्ग, गोपाल गर्ग, सीताराम गुप्ता, हेमंत अवस्थी (चिंटू) सुनील बोस, डा.के.पी. वर्मा, सुनील गोयल, सतीश अग्रवाल आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *