नरेन्द्र कुमार,
नई दिल्ली: आर्य युवा केन्द्र सम्बद्ध राष्ट्रीय सेवा भारती द्वारा आयोजित तीन दिवसीय महिला उद्यमी मेले का शुभारभ, गजेंद्र सिंह शेखावत (केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार) ने किया उन्होंने आयोजक संस्था का आभार किया, तथा महिला उद्यमियों के स्टाल का निरीक्षण भी किया एवं देश भर से आई महिला उद्यमियों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समय- समय पर महिला सशक्तिकरण के लिए ज़रूरी हैं।
दुसरे दिन के मुख्य अतिथि पुर्व केन्द्रीय मंत्री प्रताप चन्द सारंगी रहे एवं विशिष्ट अतिथियों में रेलवे बोर्ड से रमेशचंद रत्न, लोकसभा सांसद विजय बघेल एवं पुर्व सांसद प्रदीप गांधी रहे। सभी अतिथियों ने आर्य युवा केन्द्र के अध्यक्ष पुषेश आत्रेय के साथ मेले का निरीक्षण एवं महिला उद्यमियों की प्रशंसा की गई एवं उनका मार्गदर्शन भी किया।
मेले में दर्शकों की एवं स्टालों पर ग्राहकों की भीड भी रही। यह मेला 7 से 9 दिसम्बर 2022 तक एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर नई दिल्ली मे आयोजित चल रहा है। मेले में देश भर के 60 से अधिक उद्यमियों ने भाग लिया है।