• Sat. Nov 23rd, 2024

शिक्षा के क्षेत्र में सुषमा निगम का योगदान भुलाया नही जा सकता….प्रवेश साहिब सिंह वर्मा

ByThe Dainik Khabar

Mar 10, 2023

नरेन्द्र कुमार

नई दिल्ली: माडर्न इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर -19, द्वारका में स्कूल की संस्थापिका एवं वाइस चेयरपर्सन स्वर्गीय श्रीमती सुषमा निगम की प्रतिमा का अनावरण पूर्ण विधि विधान से किया गया। साथ ही स्कूल प्रांगण में 1000 सीटों वाले आडिटोरियम का भी शिलान्यास किया गया।

स्कूल के चेयरमैन श्री भोलानाथ निगम की अध्यक्षता में पश्चिमी दिल्ली के सांसद श्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, पूर्व सांसद महाबल मिश्रा, विधायक सुश्री भावना गौड़, निगम की पूर्व मेयर व वर्तमान पार्षद श्रीमती कमलजीत सहरावत, रामनिवास गहलौत आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा कि जब हम छोटे होते थे, तो सुषमा निगम जी का काफी नाम सुना करते थे, समाज सेवा हो या शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान या फिर यूं कहें कि बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर चलने की कला ये सब गुण सुषमा जी में कूट-कूट कर भरे थे। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि आज उनके स्मरण दिवस पर स्कूल प्रबंधन ने मुझे निमंत्रित करके मेरे ऊपर उपकार किया है। वर्मा सहित अन्य अतिथिजनों ने स्कूल को आश्वस्त किया कि स्कूल प्रबंधन को जब भी किसी नेक कार्य में आवश्यकता होगी तो वे दिन रात अपनी सेवाएँ देने को तैयार रहेंगे।

स्कूल के चेयरमैन श्री बी.एन.निगम ने सभी अतिथियों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर श्री ए.सी.भटनागर, हरजीत प्रकाश, त्रिलोक मेहर, अभय सिन्हा, राजीव श्रीवास्तव, राजीव रंजन, अशोक श्रीवास्तव सहित सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक व शैक्षणिक क्षेत्र की महान विभूतियां भी उपस्थित थीं। स्कूल के वाइस चेयरमैन डा. गौरव निगम, निदेशक पूजा भटनागर, श्रुति जैन, डा. प्रिया माथुर, प्रिंसिपल सीमा जे.सिंह ने भी अन्य अतिथियों का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *