• Thu. Nov 21st, 2024

डॉ. इन्द्रेश कुमार द्वारा डॉ. दीपक शर्मा की पुस्तक “जलते हुए चिराग़ ” का लोकार्पण।

ByThe Dainik Khabar

Apr 18, 2023

नरेन्द्र कुमार,

नई दिल्ली: विश्व प्रसिद्ध कवि तथा ज्योतिष आचार्य डॉ. दीपक शर्मा की सातवीं मौलिक काव्य कृति “जलते हुए चिराग़ ” का विमोचन तथा लोकार्पण सफलतापूर्वक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक डॉ. इंद्रेश कुमार तथा अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध कालजयी साहित्यकार श्रीमती चित्रा मुद्गल एवं प्रसिद्ध समाजसेविका श्रीमती श्वेता शर्मा ,प्रसिद्ध कवि डॉ अमरनाथ “अमर ” कवि डॉ.विवेक गौतम तथा hpl ग्रुप के निदेशक,समाजसेवी अनिल चड्डा और इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव निशाना तथा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल के कर कमलो द्वारा अनेक गणमान्य अतिथिओं की उपस्थित में नोएडा के होटल फार्च्यून ग्रेजीया में सम्पन्न हुआ.

डॉ. दीपक शर्मा ने अपनी पुस्तक “जलते हुए चिराग़” की कुछ पंक्तियां सुनाकर सभागार को भाव विभोर कर दिया।..मेरी ख़ामियाँ न देख मुझमें अच्छाइयाँ तलाश,मैं बुरा ही सही तू तो अच्छा इंसान बन जा। तेरा सवाल है गर मुझमे कोई अच्छी नहीं तो मुझे शैतान कह दे और खुद भगवान बन जा।

डॉ.इंद्रेश कुमार ने डॉ.दीपक शर्मा की लेखनी, विचार एवं पुस्तक की बहुत बहुत सराहना की और रचनाओं को समाज का आईना बताया। श्रीमती चित्रा मुद्गल ने अपने इस मानस पुत्र के कवित्व और पुस्तक को अनूठा करार दिया। राजीव निशाना ने डॉ दीपक शर्मा की कलम को नई दिशा देने वाला बताया।

अनिल चड्डा जी का आत्मीय कथन सभागार में उपस्थित व्यक्तियों के हृदय को छूता हुआ प्रतीत हुआ। मंच का सफल संचालन प्रख्यात कवि डॉ विवेक गौतम जी द्वारा सम्पन्न हुआ। जय भारत मंच के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा जी ने मंचासीन तथा सभी श्रोताओं एवं गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद किया।

श्रीमती गिरिजा (भाजपा -उपाध्यक्ष नोयडा) डॉ संजीव बंसल (ग्लोबल डायरेक्टर -एमिटी बिज़नेस कॉलेज ) ओजस्वी कवि इंद्रेश द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार अरुण निशाना , प्रसिद्ध समाज सेविका श्रीमती सुषमा राजीव तथा डार्क वाइट फिल्म की निदेशिका श्रीमती शैली मुद्गल गरिमामयी उपस्थिति ने सभागार की गरिमा को उत्कृष्ट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आपकी पसंदीदा खबरें