नरेन्द्र कुमार,
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के सातारा जिले के कलेक्टर रुचेश जयवंशी का आनन- फानन में तबादला कर दिया गया है और सांगली जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र डूडी को नियुक्त किया गया है। राज्य सरकार के कुशल कलेक्टर पुरस्कार प्राप्त करने के 48 घंटे के भीतर राज्य सरकार द्वारा जयवंशी के तबादले पर हैरानी जताई जा रही है।
श्री जयवंशी के स्थानांतरण के संबंध में कोई विवरण नहीं दिया गया है। जुलाई 2022 में रुचेश जयवंशी ने कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया। उन्हें एक ऐसे अधिकारी के रूप में देखा जाता था जो आम आदमी की समस्याओं को समझते थे और हमेशा आम लोगों से मिलते थे और उनकी मुश्किलें दूर करते थे। रुचेश जयवंशी ने कई ऐसे कार्य किए है जिसे अन्य जिलाधिकारी नहीं कर पाए जिनमे से सबसे महत्वपूर्ण काम था अफजल खान की कब्र पर जो अवैध मजार बना दी गई थी, उसका जड़ से सफाया रुचेश जयवंशी ने करवाया।
अपने जिले में किए गये अच्छे कामों के लिए, महाराष्ट्र सरकार द्वारा उनको राज्य के उत्कृष्ट जिलाधिकारी का सम्मान भी दिया गया था। पश्चिमी घाट के महाबलेश्वर, पचगनी, कास में अवैध निर्माण हटाने और मैप्रो गार्डन को लेकर उनके सख्त रुख के कारण राजनीतिक नाराजगी के कारण उनके जल्दबाजी में तबादले की चर्चा है।