• Tue. Dec 3rd, 2024

NDMC ने लगभग दस हजार प्रतिभागियों के साथ 08 प्रमुख स्थानों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। 

ByThe Dainik Khabar

Jun 21, 2023

नरेन्द्र कुमार,

नई दिल्ली: “वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग” की थीम पर, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के सहयोग से 08 प्रमुख स्थानों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया, जिसमें पार्कों एवं उद्यानों के अतिरिक्त कामकाजी महिला छात्रावास, ओल्ड एज होम, आरडब्ल्यूए/एमटीए क्षेत्र शामिल हैं। इस अवसर पर लगभग 10,000 प्रतिभागियों ने योग के सामान्य प्रोटोकॉल में भाग लेकर योगाभ्यास किया।

पालिका परिषद द्वारा मुख्य कार्यक्रम नई दिल्ली में नेहरू पार्क, लोधी गार्डन, तालकटोरा गार्डन, कर्तव्य पथ, न्यू मोती बाग – आवासीय परिसर, संजय झील – लक्ष्मी बाई नगर, सिंगापुर पार्क और सेंट्रल पार्क – कनॉट प्लेस जैसे 08 प्रमुख स्थानों पर आयोजित किए गए थे। इस अवसर पर, एनडीएमसी के अध्यक्ष, अमित यादव, उपाध्यक्ष, सतीश उपाध्याय, परिषद सदस्य, कुलजीत सिंह चहल और श्रीमती विशाखा शैलानी, अन्य विभागाध्यक्षों और कर्मचारियों ने भाग लिया और सामान्य योग प्रोटोकॉल के तहत योगाभ्यास किया।

एनडीएमसी ने आर्ट ऑफ लिविंग, पतंजलि योग समिति, गायत्री परिवार, मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, ईशा योग केंद्र, योग संस्थान, अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ और भारतीय योग संस्थान के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 की सफलता के लिए सहयोगी संस्थाओं के रूप में जोड़ा था।  एनडीएमसी ने योग प्रोटोकॉल के अंतर्गत योगाभ्यास के दौरान आठ स्थलों पर एलईडी स्क्रीन पर भारत के माननीय प्रधानमंत्री के रिकॉर्ड किए गए संदेश और जबलपुर से भारत के माननीय उपराष्ट्रपति के संबोधन के लाइव प्रसारण की व्यवस्था की थी।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उत्सव में व्यापक भागीदारी की सुविधा के लिए और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए, एनडीएमसी ने पीने योग्य पानी, मोबाइल शौचालय, एम्बुलेंस और प्राथमिक चिकित्सा डेस्क सहित नागरिक और बुनियादी सुविधाओं की आवश्यक व्यवस्था की,साथ ही योगा मैट और टी- शर्ट उपलब्ध कराए गए। एनडीएमसी ने सभी 08 स्थानों पर लगभग 15 नोडल अधिकारियों की देखरेख में लगभग 1000 कर्मचारियों को भी तैनात किया।

एनडीएमसी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 के सफल आयोजन के लिए भागीदार योग संस्थानों के सहयोग से नेहरू पार्क, तालकटोरा गार्डन और लोधी गार्डन में योग शिविरों का आयोजन 17 जून से 20 जून तक भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *