• Thu. Apr 3rd, 2025

रक्षाबंधन पर कठपुतली कलोनी की बहनों ने निगम पार्षद, को बांदी कलाई पर राखी… भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना।

ByThe Dainik Khabar

Aug 19, 2024

नरेन्द्र कुमार,

नई दिल्ली: सनातन संस्कृति में भाई बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन के पावन दिन शास्त्री नगर वार्ड के निगम पार्षद मनोज कुमार जिंदल ने सदर बाजार विधानसभा क्षेत्र के कठपुतली कालोनी, झुग्गी बस्ती, किशनगंज मंडल में उन बहनों से राखी बंधवाने पहुंचे, जिन बहनों ने अपने क्षेत्र की समस्या के समाधान के लिए उन्हें अपने यहां बुलाया था।

वहां के महिला व पुरुष प्रधानो ने एकजुट होकर उन्हें बस्ती की दुर्दशा से अवगत कराकर क्षेत्रीय विधायक पर अनदेखी का आरोप लगाया। पार्षद मनोज कुमार जिंदल ने क्षेत्र वासियों को आश्वस्त किया, कि आज का दिन राजनीति करने का नही है,लेकिन आप सभी बहनों ने मुझे राखी बांधी है, तो आपको वचन देता हूं, कि क्षेत्र में विकास कार्य जल्द से जल्द पूरे करके अपनी बहनों के गृहक्षेत्र को समस्या मुक्त करुंगा।

इस अवसर पर श्री जिंदल अन्य वार्डों में भी उन बहनों के घर पहुंचे, जिनके भाई नही, उनसे राखी बंधवाकर उनका आशीर्वाद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *