• Sat. Oct 5th, 2024

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम महाराजा अग्रसेन पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन रखे जाने की *रेल मंत्री* से की मांग।

ByThe Dainik Khabar

Aug 24, 2024

नरेन्द्र कुमार,

नई दिल्ली: वैश्य समाज के 125 वर्ष पुराने संगठन बड़ी पंचायत वैश्य बीसे अग्रवाल (पंजी.) ने केन्द्रीय रेलमंत्री श्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखकर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के नाम से पहले महाराजा अग्रसेन पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन नाम रखे जाने की मांग की है।

सभा के अध्यक्ष श्री संजय सिंघल और महामंत्री श्री सुमन गुप्ता ने संयुक्त बयान में कहा, कि वैश्य समाज के कुलपिता महाराजा अग्रसेन जी के आशीर्वाद से समाज में निस्वार्थ रुप से सेवाभाव जागृत है, जिसके माध्यम से राष्ट्र निर्माण में वैश्य समाज की अग्रणी भूमिका रही है। महामंत्री श्री सुमन गुप्ता ने कहा, कि वैश्य समाज हमेशा से महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों पर कायम रहा है, ऐसे में उनके नाम को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के नाम से पहले लगाकर केन्द्र सरकार वैश्य समुदाय को महाराजा अग्रसेन पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन लगाकर एक मिसाल कायम कर सकती हैं।

इस संदर्भ में वैश्य अग्रवाल समाज के अग्रोहा विकास ट्रस्ट ने भी इस मांग कर समर्थन कर केन्द्रीय रेल मंत्री को पत्र भी लिखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *