• Sat. May 18th, 2024

दिल्ली में शकूर डांस अकेडमी का हुआ उद्धघाटन अब नहीं जाना पड़ेगा एक्टिंग और डांस सिखने मुंबई, एकेडमी में कई सुपर स्टार ने प्रशिक्षण लिया हैं।

ByThe Dainik Khabar

Dec 19, 2022

नरेन्द्र कुमार,

नई दल्ली: द्वारका नवादा मेट्रो स्टेशन के नजदीक 18 दिसंबर को शकूर डांस अकेडमी का उद्घाटन। चक्रधार फिल्म के हीरो अभिषेक आंनद, इंटरनेशनल तरोट कार्ड रीडर & नुम्रोलॉजिस्ट सिमरन आंनद, ITPO मेनेजर श्री संजय बशिष्ठ पूर्व DGM चौरशिया जी, सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट आगा जीलानी जी, हरयाणा के फिल्म एक्टर सतवीर सिंह दांगी जी, वेस्ट वंगाल फिल्म एक्टर शुधांसु जेना जी, ने जी रिबन काट कर अकेडमी का उद्घाटन किया।

इस मौके पर मौजूद रहे डांस डायरेक्टर व प्रेसिडेंट शकूर पिंजारी, अभिषेक हुड्डा, सन्नी सिंह, संजीव चौहान, प्रतिभा मलिक हुड्डा, विवेक हुड्डा, मुह्हमद हनीफ चौहान, पत्रकार पाठक जी, महाराष्ट्र से पत्रकार देव अर्जुन पटोले, उपचंद लालसो शेलार, सचीन राजाराम नगारे, जीवन विट्टल धोत्रे, राजा कुमार व अन्य लोग गए इस मौके पर चीफ गेस्ट के तोर पर मौजूद रहे।

डांस डायरेक्टर व प्रेसिडेंट शकूर पिंजारी ने बताया की में काफी समय से प्रयास कर रहा था की दिल्ली में मुंबई का बॉलीवुड का एकेडमी खुलना चाहिए जो आज सफल हुआ साथ ही उन्होंने बताया की बॉलीवुड में अच्छे कलाकारों की जरुरत हमेशा रहती हे दिल्ली से लोग मुंबई जाते हैं डांस व् एक्टिंग सिखने जो उनको काफी मंहगा पड़ता हैं काफी लोग अफोर्ड न कर पाने के कारन प्रतिभाशाली कलाकार रह जाते हैं।

इसलिए हमने वेस्ट दिल्ली में शकूर डांस व् एकेडमी की आज से शुरुआत किया हैं और हम पुरे भारत में एकेडमी खोलने का प्लान कर रहे हैं, ताकी हर जगह के प्रतिभाशाली कलाकार कला को प्रदर्शित कर सके साथ ही उन्होंने बताया की हम ना केवल प्रशिक्क्षण देंगें बल्की हम उनको अपनी फिल्म में मौका भी देंगें, में बता दू की शकूर सर डांस एकेडमी पिछले 30 वर्षों से मुंबई में चल रही हैं।

शकूर सर डांस एकेडमी से सीखे हुए आज पॉपुलर स्टार हैं जिनमे से ऋतिक रौशन, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर, फरदीन खान, व अन्य सुपर स्टार हैं जिन्होने आज ना केवल देश में बल्की दुनिया में अपना नाम कमाया हैं आप सभी शकूर सर टाइप कर youtube में प्रोफाइल देख सकते हैं नामी गिरामी कलाकार इस एकेडमी से सिख कर कामयाब हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *