नरेन्द्र कुमार
नई दिल्ली: हिलस्टोन स्टूडियो और एसकेपी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा उत्तराखण्ड के परिवेश पर निर्मित हिंदी फीचर फ़िल्म “केदार_देवभूमि का लाल” का प्रीमियर सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के दिल्ली स्थित फ़िल्म डिवीजन ऑडिटोरियम में केंद्रीय राज्य मंत्री रक्षा एवं पर्यटन,अजय भट्ट जी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर फ़िल्म प्रसार में विशेष योगदान के आभार हेतू समाजसेवी भाजपा कार्यकर्ता एवं सलाहकार नेशनल काउंसिल ऑफ स्टेट एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड् (कोसांब) गिरीश बलूनी को केंद्रीय राज्य मंत्री जी ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
इस दौरान फ़िल्म के अभिनेता देवा धामी, प्रमुख निर्माता श्री सुरेश पांडे, सह-निर्मात्री श्रीमती याशिका बिष्ट धामी, सह-अभिनेता गणेश रौतेला, फ़िल्म मार्केटिंग प्रमुख विनय कुमार जैन, फ़िल्म के सुप्रसिद्ध गायक श्री सतेंदर फर्नडियाल, सत्या अधिकारी, समाजसेवी श्री विनोद कबटियाल,
उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता श्री देवेन्द्र रावत (देबू), व्यवसाई श्री प्रवीन बंटी गुप्ता तथा राजेश धीमान, वरिष्ठ पत्रकार महेश ढौंढियाल, दिल्ली प्रदेश भाजपा प्रवक्ता – महिला मोर्चा श्रीमती ममता रतूड़ी, भाजपा नेत्री श्रीमती रेनू अधिकारी, समाजसेविका श्रीमती नीति बलूनी, श्रीमती निधि घिल्डियाल, एवं शिक्षा मंत्रालय में आईटी सलाहकार सुरेश बलोदी आदि उपस्थित रहे।