नरेन्द्र कुमार,
नई दिल्ली: लोक कल्याण समिति, एम जी रोड़,गुडगांव की शाखा में अब डिजिटल x-ray मशीन का लाभ मरीजों को मिल सकेगा, मशीन का विधिवत उद्घाटन लोक कल्याण समिति की महासचिव हरिता गुप्ता और संस्था के चिकित्सकों द्वारा किया गया।
इस मौके पर हरिता गुप्ता ने कहा कि मरीजों को अब जल्द से जल्द उनकी बीमारी के बारे में एक्स-रे मशीन से पता चल सकेगा और उनका इलाज समय पर हो पाएगा,
आपको बता दें लोक कल्याण समिति पिछले 70 साल से स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है और लगभग 52000 से ज्यादा मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन कर चुकी है लोक कल्याण समिति का मुख्य कार्यालय दिल्ली के सुचेता भवन में है और एक शाखा नंद नगरी में!